गेमिंग स्मार्टफोनमें सबसे अहम भूमिका प्रोसेसर की होती है। हमारी लिस्ट में शामिल सभी फ़ोन लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ या डाइमेंसिटी 8000 सीरीज़ जैसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस है। ये प्रोसेसर High-Graphics गेम्स को बिना किसी रुकावट के चलाने में सक्षम हैं, जिससे आप गेम में हमेशा अच्छा परफॉर्म क्र सकते हैं।
Redmi K50i उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो अपने बजट को ध्यान में रखते हुए शानदार गेमिंग अनुभव चाहते हैं। इसमें मौजूद Mediatek Dimensity 8100 Processor हाई-ग्राफिक्स गेम आसानी से चला सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से गेमप्ले बेहद स्मूथ रहता है और साथ ही एडवांस कूलिंग सिस्टम फ़ोन को गर्म होने से बचाता है।