Realme P1 5G: कमाल! 20 हज़ार से कम में Curved Display वाला पहला 5G स्मार्टफोन

Realme P1 5G: यदि आप कम दाम में एक अच्छा Realme 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो इससे बढ़िया चॉइस नहीं हो सकता है, क्योंकि आप इसके फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे कि इस मोबाइल का दाम ₹20,000 के अंदर है। यह फोन Realme P1 5G है जिसमें 4GB RAM, MediaTek Dimensity 7050 Processor, 50 MP कैमरा, और 6.67 इंच का Curved Display जैसे शानदार फीचर्स उपलब्ध हैं। यह फोन 15 अप्रैल 2024 को इंडियन मार्केट में रिलीज होने वाला है।

REALME P1 5G
REALME P1 5G

स्वागत है आपका इस आर्टिकल में जिसमें मैं आपको यह बताऊंगा कि Realme P1 5G की कीमत कितनी है और यह भारत में कब लांच होने वाला है। साथ ही साथ मैं आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भी बताऊंगा जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि इस फोन को लेने पर आपको फायदा होगा या नहीं।

Realme P1 5G Full Specification

Category Specification
Key Specs  
RAM 4 GB
Processor MediaTek Dimensity 7050
Rear Camera 50 MP
Display 6.67 inches (16.94 cm)
General  
Launch Date April 15, 2024 (Expected)
Operating System Android
Performance  
Chipset MediaTek Dimensity 7050
CPU 2.6 GHz
RAM 4 GB
Display  
Display Type AMOLED
Screen Size 6.67 inches (16.94 cm)
Resolution x px
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Refresh Rate 120 Hz
Design  
Colours Peacock Green, Phoenix Red
Waterproof Yes, Splash proof, IP54
Ruggedness Dust proof
Camera  
Main Camera  
Camera Setup Dual
Resolution 50 MP, Primary Camera
Flash Yes, LED Flash
Battery  
Quick Charging Yes, Super VOOC, 45W
USB Type-C Yes
Storage  
Internal Memory 128 GB
Network & Connectivity  
SIM Slot(s) Single SIM
Network Support 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G

Realme P1 5G Features

इस फोन में कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हैं जैसे कि 4GB RAM, वॉटर और डस्ट प्रूफ, 50 MP प्राइमरी कैमरा, 128GB इंटरनल स्टोरेज, 5G सपोर्ट, और AMOLED Display मौजूद है। यदि आप इन फीचर्स के बारे में और भी डिटेल्स जाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्वाइंट्स को पढ़ सकते हैं।

REALME P1 5g
REALME P1 5G

Realme P1 5G Performance

Realme P1 का परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 का chipset लगा हुआ है जिसका CPU 2.6 GHz है और इसका RAM 4GB है। और साथ-साथ इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट है। 

Realme P1 5G Camera

इस फोन का कैमरा नॉर्मल फोन जितना ही है जिसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा लगा हुआ है। जो इसके दाम के हिसाब से उपयुक्त है।

Realme P1 5G Display

REALME P1 5g
REALME P1 5G

इस फोन का डिस्पले टाइप AMOLED है जिसका साइज 6.67 इंच है। इसमें एडवांस बेसिल लेस डिस्प्ले जिसमें पंक्चुअल कैमरा लगा हुआ है। यदि स्क्रीन रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट है।

Realme P1 5G Battery

इस फोन का बैटरी 5000 mAh का लगा हुआ है जिसे चार्ज करने के लिए 45 वाट का चार्जर भी दिया जाएगा। यह सुपरफास्ट चार्जिंग फोन कैटेगरी में आता है जिसे चार्ज करने में मात्र 45 मिनट लगेगा। यदि आप लंबे समय तक गेम खेलते हैं तो यह फोन बैटरी के मामले में बहुत ही शानदार हो सकता है।

Realme P1 5G  General

इस फोन को कंपनी ने वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ बनाया है जिसे यदि फोन को गलती से पानी में भी गिरा दिया जाए तो काफी समय तक इस फोन को कोई भी दिक्कत नहीं है। यह दो रंगों में आता है जो की पीकॉक ग्रीन और फिनिक्स रेड का कलर में आता है। यह फोन गेम्स के लिए काफी पसंदीदा साबित हो सकता है क्योंकि इसका प्रोसेसर और बैटरी नॉर्मल गेमिंग फोन के बराबर है।

Realme P1 5G Price in India

दोस्तों, आपको बता दें कि Realme P1 5G भारत में स्पेसिफिकेशन के अनुसार बहुत ही कम प्राइस रखा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय 5G फोन मार्केट में 15,000 से शुरू की जाएगी। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

Read Also: IQOO Neo 9 New Smartphone- Full Specification

Read Also: OMG! इतनी कम कीमत में? भारत में Vivo X100 Pro की कीमत हुई कम!

Read Also: OnePlus Nord CE4 Launch Date: OnePlus Nord CE4 का इंतजार हुई खत्म 5 अप्रैल से कर पाएंगे खरीदारी!

Realme P1 5G की कीमत क्या है?

Realme P1 5G की कीमत अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत ₹15,000 से कम होगी।

Realme P1 5G में कौन से फीचर्स हैं?

Realme P1 5G में कुछ प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित हैं:
4GB RAM
MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर
50MP प्राइमरी कैमरा वाला ड्यूल रियर कैमरा
8MP फ्रंट कैमरा
6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
5000mAh बैटरी
45W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग
वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट (IP54)
दो रंग विकल्प: Peacock Green और Phoenix Red

Realme P1 5G भारत में कब लॉन्च होगा?

Realme P1 5G 15 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है।

क्या Realme P1 5G एक अच्छा फोन है?

Realme P1 5G अपनी कीमत के हिसाब से एक अच्छा फोन लगता है। इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग जैसे कुछ अच्छे फीचर्स हैं।

मुझे Realme P1 5G कहां से खरीदना चाहिए?

Realme P1 5G को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment