Electric Cycle Kit Under 1,000: दोस्तों, बहुत सारे लोग अपने डेली लाइफ स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद रहे है, ऐसे में उन्हें एक साइकिल के लिए ₹25000 से ₹50000 देने होंगे। लेकिन हम आपके लिए, अपने नॉर्मल साइकिल को ही इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने वाला साइकिल किट लेकर आए हैं, जिसका कीमत इलेक्ट्रिक साइकिल के मुकाबले बहुत कम है और इसमें आपको इलेक्ट्रिक साइकिल जितना है फीचर्स मिलेगा।
आपका स्वागत है इस आर्टिकल में जिसमें मैं आपको इलेक्ट्रिक साइकिल किट के बारे में बताने वाला हूं। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि कितने प्रकार के इलेक्ट्रिक साइकिल किट होते हैं और उनकी कीमत क्या है। आप यह भी जानेंगे कि किस प्रकार के इलेक्ट्रिक किट मोटर ज्यादा बेहतर और टिकाऊ होता है।
Electric Cycle kit Types
इलेक्ट्रिक साइकिल किट में मोटर के हिसाब से दो तरह के साइकिल किट आते हैं। PMDC MOTOR किट और HUB MOTOR किट का प्रयोग करके कोई भी इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाया जाता है। ऐसे में PMDC MOTOR का स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा और एक चार्ज में 20 से 25 मिनट चलता है। वही HUB MOTOR का स्पीड 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा और 30 से 40 मिनट बैटरी बैकअप देता है।
PMDC MOTOR KIT
यह मोटर किट मजबूत और टिकाऊ होता है जिसका कीमत भी कम होती है। इसमें आपको एक हॉर्न, मोटर, रिफ्लेक्टर, चैन लुब्रिकेंट, टूल्कित, ब्रेक लेवलर, थ्रोटल, स्विच, पैरालिसिस, और चार्जर दिया जाता है। जिसका कीमत ₹5000 से लेकर ₹8000 तक मिल जाएगा।
यह भले ही थोड़ा पावर कंजूमिंग हो लेकिन इसमें क्वालिटी काफी बेहतर आता है और यह जल्दी खराब नहीं होता। इस इलेक्ट्रिक किट को अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं जैसे की अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, इंडिया मार्ट और अल्टर बाइक इत्यादि। नीचे दिए गए कुछ कंपनियों का इलेक्ट्रिक किट देख सकते हैं।
SARRA 24 Volt 250 watt PMDC e Cycle Conversion Motor kit
इस इलेक्ट्रिक साइकिल किट का दाम अमेजॉन पर 6180 रुपए है जिसमें कई फीचर्स दिया जा रहे हैं जैसेकी 250 वाट का मोटर, चैन, बटन थ्रोटल, एलईडी लाइट, इलेक्ट्रिक हॉर्न, 24 वोल्ट का लिथियम आयन बैट्री, टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा, और 6 महीने का वारंटी दिया जा रहा है।
HUB MOTOR KIT
यह मोटर किट PMDC मोटर किट के मुकाबले ज्यादा हल्का, तेज और लेस पावर कंजूमिंग होता है जिससे आप एक चार्ज में ही 30 से 40 मिनट तक लगातार चल सकते हैं और इसका स्पीड भी ज्यादा है जो की 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा का एवरेज देता है। इसमें आपको एक हब मोटर, कंट्रोलर, एक्सीलेटर, इलेक्ट्रिक ब्रेक, एलईडी लाइट, इलेक्ट्रिक हॉर्न, और स्विच दिया जा रहा है।
Alter Cycle Hub Motor Kit
यह इलेक्ट्रिक साइकिल किट कम 9500 रुपए है जिसे ऑटो बाइक की वेबसाइट या अमेजॉन से खरीद सकते हैं। इसमें आपको 36 वोल्ट का मोटर, मोटर कंट्रोलर, एलसीडी डिस्पले थ्रोटल, फ्रंट और बैकलाइट, स्विच, रिवर्सगियर और फॉरवर्ड गियर फंक्शन, लेबर ब्रेक और इलेक्ट्रिक हॉर्न दिया जा रहा है।
Electric Cycle Conversion HUB Motor Kit
इस इलेक्ट्रिक साइकिल किट का स्पीड 32 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे की 36 वोल्ट का बैटरी, हब मोटर, कंट्रोलर, ब्रेक, एक्सीलेटर, वायर, इलेक्ट्रिक हॉर्न, लाइट, और स्विच दिया जाता है। साथ ही इसमें चार्जर भी दिया जाता है जिसका चार्जिंग पावर 250 वॉट है।
हमने इस आर्टिकल में Electric Cycle Kit के रिलेटेड सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया है। हम उम्मीद करते हैं सभी जानकारी सही है और आपको समझ में भी आया होगा। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गया है तो कृपया करके इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिली में जरूर शेयर करें। अगर आपके मन में Electric Cycle Kit के रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।
इलेक्ट्रिक साइकिल किट क्या है?
इलेक्ट्रिक साइकिल किट एक ऐसा उपकरण है जो आपकी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें मोटर, बैटरी, कंट्रोलर, थ्रोटल और अन्य आवश्यक सामान शामिल होते हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल किट के प्रकार
इलेक्ट्रिक साइकिल किट दो मुख्य प्रकारों में उपलब्ध हैं:
PMDC मोटर किट: यह किट मजबूत और टिकाऊ होता है, लेकिन थोड़ा धीमा होता है और इसकी बैटरी बैकअप कम होती है।
HUB मोटर किट: यह किट हल्का, तेज और अधिक ऊर्जा-कुशल होता है, लेकिन PMDC मोटर किट की तुलना में थोड़ा महंगा होता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल किट की कीमत
इलेक्ट्रिक साइकिल किट की कीमत ₹5,000 से ₹20,000 तक हो सकती है। किट के प्रकार, मोटर की शक्ति, बैटरी की क्षमता और अन्य सुविधाओं के आधार पर कीमत भिन्न होती है।
इलेक्ट्रिक साइकिल किट कहां से खरीदें?
आप इलेक्ट्रिक साइकिल किट ऑनलाइन या स्थानीय साइकिल स्टोर से खरीद सकते हैं। कुछ लोकप्रिय ऑनलाइन स्टोरों में Amazon, Flipkart और Snapdeal शामिल हैं।