इलॉन मस्क का कमाल! इंसान के दिमाग में लगाया पहला इलेक्ट्रॉनिक चिप!

हाल ही में एलोन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि “ पहले इंसान को कल @Neuralink प्राप्त हुआ और वह अच्छी तरह से ठीक हो रहा है, शुरुआती रिजल्ट आशाजनक है”

इलॉन मस्क ने बताया कि कैसे Implant दिमाग को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जोड़ सकता है।

पिछले साल ही @Neuralink को US Health Watchdog  की तरफ से अनुमति मिल गई थी, जिसका उपयोग खासतौर से लकवा ग्रस्त लोगों के लिए किया जाएगा

यह दिमाग की गतिविधियों को कंप्यूटर कमांड में बदल देती है। भविष्य में हम अपने दिमाग के जरिए कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों को बिना किसी हाथ या आवाज के कंट्रोल कर सकेंगे

फिलहाल, इसे लकवा ग्रस्त लोगों को कंप्यूटर या वर्चुअल कीबोर्ड को उनके दिमाग से कंट्रोल करने के लिए किया जाएगा

Elon Musk का लक्ष्य भविष्य में इस चिप का इस्तेमाल अन्य बीमारियों जैसे मिर्गी, पार्किंसंस और डिमेंशिया के इलाज के लिए भी करना है